कल 2बजे आप पार्टी के कार्यकर्ता एस.डी.एम कनीना को सौंपेंगे ज्ञापन

नई दिल्ली,21 जुलाई (दखड ब्यूरो)
खाद्य सामग्री पर लगाई गई जीएसटी को वापस ले सरकार यह बात आप पार्टी के जिला प्रवक्ता पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।उन्होंने बताया कि हमारे देश और प्रदेश में दूध,दही और आटे से ही सबका काम चलता है। और शरीर स्वस्थ रहता है। लेकिन आज सरकार ने इन वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दी है। सरकार की मनसा गरीब व्यक्तियों के मुंह से निवाला छीनने की है न कि उनके पेट भरने की। उन्होंने बताया कि कनीना में सड़कों की हालत जर्जर है।जबकि करीब 10 करोड़ 50 लाख रुपए नगर पालिका में विकास कार्यो के लिए आ चुके हैं। लेकिन अब नगर पालिका द्वारा बहाने बनाए जा रहे हैं कि कोई सड़क तो पीडब्ल्यूडी के अंदर आती है व कोई रोड नहर विभाग के अंदर आता है। पीडब्लूडी व नहर विभाग के अंदर आता है तो उन विभागों से परमिशन लेकर उस रोड को बनाया जाए। और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है तो इन सड़कों का रेजूलेशन बनाने से पहले, जो रेजूलेशन ग्रांट लेने के लिए  भेजा गया था तब क्या नगरपालिका सोई हुई थी। और अब पास हो कर आ गए तो बहाना बना लिया कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का कार्य शुरू किया जाए नहीं तो आप पार्टी नगर पालिका में ही धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएगी। वहीं उन्होंने हल्का विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कनीना में उप नागरिक अस्पताल का भवन तो सुंदर बना दिया गया। लेकिन इसमें स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं नहीं है। यहां की गर्भवती महिलाओं को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए महेंद्रगढ़ व नारनौल के सरकारी अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। और अन्य संबंधित बीमारियों के लिए भी रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ईसीजी मशीन भी नहीं है।
श्री यादव ने सभी से अपील की है कि कल दूध, दही व आटे जैसे जरूरी चीजों पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

One thought on “कल 2बजे आप पार्टी के कार्यकर्ता एस.डी.एम कनीना को सौंपेंगे ज्ञापन

Leave a comment