हम भारत के जिम्मेदार नागरिक,कुछ पाजिटिव खबरों के साथ हाजिर हैं आपके बीच

नई दिल्ली,23 अप्रैल।
(मिहिर यादव)
भारत सरकार जर्मनी से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तुरंत इंपोर्ट कर आज या कल में इंडिया लाएगी, हवाई सेवा से।


पिछले 24 घंटों में भारत में 100000 लोग पूरी तरह दुरुस्त हुए और अस्पतालों से 178841 लोग डिस्चार्ज हुए। अभी तक भारत में एक करोड़ 3648159 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।


भारत में कोरोना से हुई मृत्यु दर विश्व में सबसे न्यूनतम है 1.15%।


भारत में ऑक्सीजन璘 प्रोडक्शन सात हजार मैट्रिक टन तक पहुंचा।


भारत में आज 23 अप्रैल तक 13.50 करोड लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।


राजस्थान में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1766615 लोगों को वैक्सीन की सेकंड डोज लग चुकी है। इसे बढ़ाने की जरूरत है।


 भिलाई की चंदू कोविड सेंटर से 76 साल की कस्तूरी बाई  जिनके डायबिटीज हाइपरटेंशन ऑक्सीजन लेवल में कमी शरीर में भोजन की मात्रा ना होना फेफड़ों में इन्फेक्शन था,इसके बाद भी वह कोरोना को मात देकर घर लौटी है।


कैडिला zidus की विराफिन दवा से ऑक्सीजन की कमी का संकट दूर होगा और 7 दिन में सामान्य कोरोना मरीज नेगेटिव होगा ,दवा बाजार में लांच की गई।


भारतीय वायुसेना के जंगी हवाई जहाजों ने चंद घंटों में भारी भरकम ऑक्सिजन टैंकर को उड़ीसा से हैदराबाद पहुंचाया सड़क मार्ग से पहुंचने में इसको 03 दिन लगते, Salute ✈️✈️।


 भारत सरकार की ऑक्सीजन ट्रेन विभिन्न राज्यों से ग्रीन कॉरिडोर के द्वारा गुजर रही है और हजारों मरीजों को इसके द्वारा ऑक्सीजन के टैंकर सप्लाई से इलाज हो सकेगा।


 राजस्थान सरकार की कोरोना से निपटने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज 5197 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।


 देश में अनेकों सामाजिक संस्थायें व  औद्योगिक घराने मुक्त मदद को आगे आए।
salute

*India is fighting back* ️⚔️

घर रहिये, सुरक्षित रहिये, केंद्र और राज्य सरकारों की गाइड लाइन का पालन करिए, मास्क लगाइए, दो गज की दूरी रखिये, जरूरी होने पर ही घर से निकलिए,दूसरों को भी जो,गैर जिम्मेदार हैं समझाइए.. *वैक्सीन लगाइए,यही कोरोना का रामबाण彩 इलाज है*
यह सभी सरकारी आंकड़े हैं आप मिलान कर सकते हैं!सकारात्मक रहिये। नकारात्मक खबरों से बचिए। नकारात्मक मीडिया/ खबरों का बहिष्कार करिए। जो कालाबाजारी कर रहे हैं उन पर नजर रखिये। जिम्मेदार नागरिक की तरह सरकार को सूचना करिए।सुरक्षित रहिए।

जय हिंद!! 

We the people of India, for the people of India.
(The Khabar Daily)

One thought on “हम भारत के जिम्मेदार नागरिक,कुछ पाजिटिव खबरों के साथ हाजिर हैं आपके बीच

Leave a comment